रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वांछित आरोपियों के धर पकड़ अभियान के तहत सोमवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडारी ग्राम पंचायत के गोलवाडांड टोले में विगत दिनों विवाहिता की मौत के बाद मृतिका आरती के पिता श्याम बिहारी की तहरीर के बाद पति एव सास ससुर के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही थी विगत दिनों पति अनिल व ससुर रामसंजीवन को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया था सोमवार को मृतिका की सास सुशीला को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया वही विगत दिनों थाना क्षेत्र के रायकालोनी में मासूम बच्चे की खरीदफरोख्त के मामले बच्चे को बिकवाने के आरोपी सत्यनारायण पुत्र जयलाल को राय कालोनी तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश के दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरिक्षक विनोद यादव,संजय कुमार,आरक्षी मंगल प्रजापति,अमन यादव,पुरुषोत्तम कुमार,महिला आरक्षी कात्यानी देवी मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal