धर्म डेक्स । जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से नई ड्रेस और नक्षत्र !

धर्म डेक्स । जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से नई ड्रेस और नक्षत्र !

नई ड्रेस और नक्षत्र !

हर नई चीज मन में उमंग भर देती है। नए कपड़ों के प्रति हमारा स्नेह भी कुछ इसी तरह का होता है। कई बार हमें जो ड्रेस सबसे प्यारी होती है, अक्सर वही खराब हो जाती है। समझ में नहीं आता ‍ऐसा क्यों हुआ? हमारा ज्योतिष शास्त्र नक्षत्रों के द्वारा ऐसे मसलों को बड़ी रोचकता से सुलझाता है।

नक्षत्रों के बारे में आप जानते हैं। हमारे आकाश मंडल में २७ नक्षत्र है। ये नक्षत्र सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव देते हैं। अगर नई ड्रेस पंचांग या कैलेंडर में नक्षत्र देखकर पहली बार पहनी जाए तो हो सकता है अचानक आपकी आर्थिक स्थिति सुधर जाए या फिर हो सकता है आपको लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्‍य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल जाए। ऐसा भी हो सकता है कि नक्षत्रों के ज्ञान के बिना पहनी ड्रेस को चूहे काट सकते हैं या फिर आपको आग से खतरा हो सकता है।

जानिये नक्षत्र और नई ड्रेस के आपसी संबंध को।

अश्विनी अगर चंद्रमा अश्विनी नक्षत्र पर रहता है ‍तब आप कोई नई ड्रेस पहनते हैं तो आप ढेर सारी नई ड्रेस और पा सकते हैं।

भरणी चंद्रमा के भरणी नक्षत्र में रहने पर पहनी नई ड्रेस घर में चोरी करवा सकती है। अत: भरणी नक्षत्र पर नई ड्रेस पहनने से बचें।

कृतिका इस नक्षत्र में चंद्रमा हो तब नई ड्रेस कतई ना पहनें आपको आग से खतरा हो सकता है।

रोहिणी इस नक्षत्र में चंद्रमा शुभ होता है। इस दिन पहनी नई ड्रेस से अचानक आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।

मृगशिरा इस नक्षत्र से जरा बचकर रहे। अगर भूल से आपने मृगशिरा में चंद्रमा रहने पर नई ड्रेस पहनी तो चूहे आपकी ड्रेस काट सकते हैं।

आर्द्रा यह नक्षत्र, नए कपड़े धारण करने पर धन-हानि करवा सकता है। अत: इस नक्षत्र में चंद्रमा होने पर नई ड्रेस पहनने से बचे।

पुनर्वसु विपत्ति आ सक‍ती है।

पुष्य अति शुभ नक्षत्र है। इस पर चंद्रमा हो और साथ में आपकी नई ड्रेस तो चार चाँद लग सकते हैं। आपको विभिन्न स्त्रोतों से धन प्राप्ति हो सकती है।

आश्लेषा बचकर रहे। कपड़े नष्ट हो सकते हैं।

मघा जीवन में कष्‍ट आ सकता है।

पूर्वा फाल्गुनी राज्य संबंधी समस्याएँ उभर सकती है।

उत्तरा फाल्गुनी आय में वृद्धि और पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

हस्त अगर आप करियर या पढ़ाई में वांछित सफलता चाहते हैं तो इस नक्षत्र में नई ड्रेस अवश्य पहनें।

चित्रा इस नक्षत्र में नई ड्रेस धारण करने से आपको एक नई ड्रेस और मिल सकती है।

स्वाति यह नक्षत्र सुस्वादु भोजन का सुख देता है। खाने-पीने के शौकीन लोग इस नक्षत्र पर नई ड्रेस पहन सकते हैं।

विशाखा यह नक्ष‍त्र नई ड्रेस के मामले में बड़ा शुभ है। इससे आपकी ख्याति में वृद्धि हो सकती है।

अनुराधा यह नक्षत्र मिलनसार लोगों के लिए है। इस दिन नई ड्रेस पहनने पर आपको अच्छे और नए दोस्त मिलेंगे।

ज्येष्ठा👉 सावधान ! हर प्रकार की हानि करवा सकता है।

मूल नई ड्रेस खो सकती है। धोबी द्वारा खराब हो सकती है।

पूर्वाषाढ़ा इस नक्षत्र में चंद्रमा हो तब कतई नई ड्रेस न पहने आपको स्वास्थ्य संबधी कोई परेशानी शुरू हो सकती है।

उत्तराषाढ़ा अगर इस नक्षत्र में चंद्रमा है और आपने नई ड्रेस पहनी तो आप अवश्य किसी महत्वपूर्ण अवसर में भाग लेंगे जहाँ से आपको भविष्य की उजली राह नजर आएगी।

श्रवण यह नक्षत्र नेत्र-कष्ट दे सकता है।

धनिष्ठा अगर आपका कोई काम बरसों से रूका पड़ा है तब इस नक्षत्र में चंद्रमा रहे उस दिन ड्रेस धारण कीजिए। काम अवश्य बनेगा।

शतभिषा इस नक्षत्र में नई ड्रेस हरगिज ना पहनें। आपको जहर का खतरा हो सकता है।

पूर्वा भाद्रपद इस नक्षत्र से भी सतर्क रहें। आपको पानी से खतरा हो सकता है।

उत्तरा भाद्रपद कष्ट दे सकता है।

रेवती नई ड्रेस के मामले में अत्यंत शुभ और मंगलकारी नक्षत्र है। आपको धन लाभ हो सकता है साथ ही मनपसंद ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं।

Translate »