स्कूल रेडीनेस बाल वाटिका के अंतर्गत अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह

चुर्क/सोनभद्र। प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया राबर्ट्सगंज पर स्कूल रेडीनेस बाल वाटिका के अंतर्गत अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए एआरपी हृदेश कुमार सिंह ने अभिभावकों को बताया कि वह अपने बच्चों को और स्वयं को विद्यालय के लिए तैयार करे। जो नए बच्चे जुड़ेंगे उनको सहज और सरल माहौल देने के लिये किया गया। साथ ही बच्चो को कहानी, कविता एवं बातचीत करके आदि सीखने वाली गतिविधियों पर जोर दिया गया। उन्होंने सभी

अभिभावकों से अपील की ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों का नामांकन कराएं और सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। कक्षा 1में नामांकित समस्त छात्रों के अभिभावकों विद्यालय बुलाकर उनके बच्चों द्वारा पिछले माह में सीखी गई विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया,। चिल्ड्रन हेप्पीनेस इन एंबियंस एंड एक्वायरिंग नॉलेज’ (Children Having Happiness in Ambience and Acquiring Knowledge) कार्यक्रम में शिक्षकों एवं अभिभावकों को बताया गया कि स्कूल रेडिनेस

मॉड्यूल ” चहक” के तहत बच्चे जब पहली बार विद्यालय की दहलीज पर कदम रखते हैं तो उसके मन में उत्कृष्ट जिज्ञासा, डर, संकोच आदि कई सारे भाव होते हैं । साथ ही दुनिया और विद्यालयी परिवेश में एक बड़ा फासला भी दिखाई देता है । यह फासला कहीं ना कहीं बच्चों की दैनिक उपस्थिति और उनके ठहराव को प्रभावित करता है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को एक परिवेश दिया जाए जिससे वो विद्यालयों में अपने को सहज महसूस कर सकें। ” चहक” भी एक ऐसी गतिविधि आधारित मॉड्यूल है इसका निर्माण वर्ग 1 के नव नामांकित बच्चों के लिए किया गया है । इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना तथा विद्यालय से जुड़ाव रखना है । उक्त कार्यक्रम के तहत कक्षा1 के नामांकित बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की शारीरिक विकास , भाषा विकास , संध्या ज्ञान , पर्यावरणीय जागरूकता , सामाजिक एवं भावनात्मक विकास जैसे आयामों का विकास किया जाएगा तथा बच्चों को एक सहज वातावरण मुहैया कराकर विद्यालय से जुड़ाव सुनिश्चित किया जा सके । इस मौके पर निपुण छात्रों को एआरपी के द्वारा प्रमाण पत्र और डायरी,पेन देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया साथ ही समस्त विद्यालय स्टॉप का उत्साहवर्धन किया गया कार्यक्रम में विद्यालय की प्रभारी किरन त्रिपाठी के द्वारा सभी अभिभकों का आभार प्रकट किया गया,कार्यक्रम में विभा यादव,आशना केशरी,रश्मि एवं अभिभाकों सहित सभी विद्यालय स्टॉप की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

Translate »