छुटभैया नेता बयान पर मचा संग्राम

निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पदैल मार्च निकाल किया प्रदर्शन

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्री संजय निषाद और आशीष पटेल को छुटभैया नेता कहने पर सोनांचल में बवाल शुरू हो गया। उक्त बयान से आक्रोशित निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार को पैदल मार्च निकाला विरोध प्रदर्शन किया। चोपन विकासखंड मार्ग से प्रीत नगर अंजय ट्रांसपोर्ट की ओर बढ़ रहे निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर उनके दिये गए बयान को वापस लेने की मांग की। निषाद पार्टी का कहना है कि अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि उन्होंने मछुवारे समाज का

अपमान किया है। आपत्तिजनक बयान को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने नाराजगी जाहिर की। उनके आह्वान पर कार्यकर्ता रविवार को सड़क पर उतर आए । पार्टी की मांग है कि अखिलेश अपना बयान वापस लें। दरअसल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नोएडा पहुंचे थे जहां जातिगत जनगणना की खूब पैरवी की। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर सपा जातिगत जनगणना कराएगी। पूर्व सीएम ने योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद और आशीष पटेल को छुटभैया नेता बताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर पीएम और सीएम को अपनी राय रखनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के विरोध में पैदल मार्च करते सन्तोष कुमार साहनी, राजनरायन निषाद, डॉ विजय साहनी, रोहित कृष्णा विंद, फूल चंद चौधरी, विनोद चौधरी, राकेश कुमार साहनी, रामभजन निषाद, छोटे लाल निषाद, संजीव गुप्ता, नागेंद्र निषाद,महेश निषाद,दिलीप कुमार निषाद, श्रवण कुमार निषाद, धर्मेंद्र निषाद,गिरजा निषाद आदि मौजूद रहे।

Translate »