15 फरवरी तक चलेगा विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु कैंप लगा कर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा । शनिवार को अनपरा विद्युत विभाग कार्यालय ओडी मोड़ पर लगे कैम्प में अवर अभियंता अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि कैंप में केवाईसी किया जाएगा, जिससे खाते के साथ साथ विद्युत संबंधी सभी जानकारियां उपभोक्ता को सीधे

तौर पर मिलती रहेगी । विद्युत सेवाओं को सरल बनाने हेतु सभी उपभोक्ताओं को केवाईसी करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विभागीय जानकारियां, कैंप की जानकारी, विभागीय योजनाओं, विद्युत बाधित होने जैसी समस्त जानकारियां उपभोक्ताओं को उनके फोन नंबर और मेल पर उपलब्ध होती रहेगी। इसके लिए 15 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से शायं 8 बजे तक कैंप लगाया जाएगा। इस दौरान अवर अभियंता सहित संतोष तिवारी, मजनू कुमार, रमेश पनिका आदि कर्मचारी उपभोक्ताओं को जागरूक एवं प्रेरित करते नजर आए।

Translate »