वन महोत्सव कार्यक्रम’ हमारे लिए केवल एक वृक्ष लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रकृति व पर्यावरण के प्रति हम सभी के दायित्व को बताने वाला एक अवसर भी है-डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना

संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज रेणुसागर पावर प्लांट सोनभद्र के ऐश बंधा पर  वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना किया गया वृक्षारोपण

अनपरा सोनभद्र। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना के द्वारा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज रेणुसागर पावर प्लांट में वृक्षारोपण अभियान चलाकर पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिसमें अपर मुख्य सचिव पर्यावरण  मनोज कुमार, राज्य वन पर्यावरण मंत्री  के0 पी0 मलिक, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह हिण्डाल्को रेनुसागर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह उपस्थित रहे । सभी अधिकारीगण/कर्मचारीगण को अपने आस-पास पौधे लगाने व स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण हेतु हर स्तर पर बढ़ चढ़कर अपना योगदान करने की अपील की गयी । महोदय द्वारा अपने सम्बोधन मे बताया गया कि ‘वन महोत्सव कार्यक्रम’ हमारे लिए केवल एक वृक्ष लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रकृति व पर्यावरण के प्रति हम सभी के दायित्व को बताने वाला एक अवसर भी है। वर्तमान परिवेश में कोविड-19 में जिस प्रकार देश में ऑक्सीजन के कमी के चलते बहुत सारे लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी यदि हम वृक्षारोपण करते हैं और उन्हें बचा लेते हैं तो वह वृक्ष हमें 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। पर्यावरण की रक्षा के लिए व अपने आस पास के वातावरण को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त रखने हेतु वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है और हमे पर्यावरण को स्वच्छ व समृद्ध रखने का संकल्प लेकर नियमित रुप से वृक्षारोपण करना चाहिए ।

Translate »