संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश वन निगम इको टूरिज्म के द्वारा सोन एडवेंचर सोनभद्र के संयुक्त तत्वाधान में चुर्क में नेचर ट्रेल का शुभारंभ डॉ अरुण कुमार माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण,जंतु उद्यान, एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आज शुक्रवार को नेचर ट्रेल ब्रोशर का विमोचन एवं 25 ट्रैकर्स को झंडी दिखाकर ट्रेकिंग के लिए रवाना करके किया गया वन विभाग अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सर्वप्रथम वन मंत्री का स्वागत माल्यार्पण कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया यह नेचर ट्रेल ट्रैकिंग टीम प्रदीप मोहंतो (ऑपरेशनल हेड सोन एडवेंचर) के निर्देशन में रवाना हुई। सोनभद्र के नेचर ट्रेल में ट्रैकिंग, कैंम्पिंग एवं अन्य
साहसिक गतिविधियों के संचालन का कार्य सोन एडवेंचर्स द्वारा किया जाएगा सोन एडवेंचर के डायरेक्टर नीरज द्विवेदी ने यहां के विभिन्न पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी वन मंत्री को देते हुए बताया कि यहां पर पर्यटन एवं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने का उद्देश्य यहां से हो रहे पलायन को रोकना तथा पर्यटन एवं साहसिक पर्यटन के माध्यम से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर सोन एडवेंचर ने “साहस से रोजगार” नामक एक नये प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ किया है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार जी ने भी इस प्रोजेक्ट एवं इस तरह के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि जनपद में पर्यटन एवं साहसिक पर्यटन के बहुत स्थल है इन स्थानों पर कार्य शुरू करने पर स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ साहसी कार्य करने का अवसर प्रदान होगा कार्यक्रम का संचालन लखनऊ से आए श्री सुजॉय बनर्जी, महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश वन निगम प्रयागराज ने किया तथा संबोधन श्री सुधीर कुमार शर्मा, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश वन निगम ने किया। मौके पर गंगोत्री कुमार दुबे प्रभागीय प्रबंधक ईको टूरिज्म, सुरेश चंद पांडे प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग सोनभद्र, विनीत कुमार सिंह उप प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग सोनभद्र, सुभाष चंद्र यादव डी०एल०एम० मिर्जापुर, दीपचंद सोनकर वन क्षेत्राधिकारी चुर्क, प्रमोद कुमार सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राइस मिल संघ, अनिल धर दुबे , टीम सोन एडवेंचर, वन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय उपजिलाधिकारी राबर्ट्सगंज तथा चुर्क चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।