ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह निवासी अभिषेक जायसवाल ( मिस्टर नार्थ इंडिया )की सरहानीय पहल से बच्चों का सुधरेगा भविष्यbजायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी अपार प्रतिभाएं छुपी होती हैं, बस जरूरत है इनको निखारने की। समय-समय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और खेलकूद आयोजित किए जाएं, जिससे इन बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शित करने हेतु मंच मिल सके। अभिषेक

जायसवाल ने एक योजना बना कर ग्रामीण विद्यालयों में प्रतियोगिता करा कर प्रतियोगिता में टॉप आने पर उन्हें 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के खर्च अभिषेक उठाएंगे साथ ही नगद राशि भी प्रोत्साहन के रूप में देंगे अभिषेक ने कहा की बच्चों का मनोबल बढ़ाने के साथ उन्हें प्रोत्साहन दे कर शिक्षा को बढाना है । ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में विज्ञान, खेल के क्षेत्र में आने की भरपूर संभावना होती है। स्कूल के प्रतिभावान बच्चों

को उचित माहौल के साथ प्रोत्साहन के लिए विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। बच्चों की काबिलियत को सामने लायी जाए । वैज्ञानिक ,खेल, अन्य सोच की झलक और क्षमता वाले स्कूली बच्चों का उत्साह और मजबूत मनोबल को उचित दिशा देने का प्रयास रहेगा। क्योंकि बिना शिक्षा के चाहे समाज हो या देश, प्रगति नहीं कर सकता है।मैं अपने क्षेत्र में बहुतो को देखा की पैसे के अभाव में पढाई नहीं करते इसी ख्याल से मेरा एक छोटा प्रयास कर रहा हूँ और आगे भी करता रहूंगा!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal