जिला कारागार अधीक्षक समेत सम्बंधित अधिकारी एवं महिला,पुरुष, बंदीरक्षकों ने भी सहभागिता निभाई

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार गुरमा में स्वामी विवेकानंद जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ युवा दिवस के रूप में मनाया गया। उक्त सम्बंध में जिला कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज

स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पुरे देश में हर्षोल्लास के साथ युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में जिला कारागार में भी सोनभद्र उत्सव फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है।इस रक्तदान

शिविर में जिला कारागार के अधिकारियों समेत जिला कारागार महिला पुरुष बंदीरक्षकों ने भी बढ़ चढ़ कर अपना अपना योगदान दिया। यह पहल जेल प्रशासन की समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पुरी करने को थी और साथ ही रक्तदान

से संबंधित मिथ्या को दुर करने की कोशिश थी। खासकर सोनभद्र जैसे आकांक्षी जिले में जो एनीमिया से ज्यादा ग्रसित हैं। इसमें आम जनमानस की सहभागिता जरूरी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal