सोनभद्र। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद सोनभद्र के तत्वाधान में बीएसजी उ. मा. विद्यालय नेवारी सोनभद्र में दिनांक 9 जनवरी से 11 जनवरी 2023 तक स्काउटिंग प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें ज्ञानोदय स्काउट दल के साथ विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में पांच दर्जन से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे। जिसका संचालन डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह “महादेव” ब्लाक स्काउट मास्टर नगवा ने किया। बतौर प्रशिक्षक अशोक कुमार एच डब्ल्यू बी तैनात रहे। सहयोगी के रूप में स्काउट मास्टर हनुमान प्रसाद सिंह रहे। अतिथि के रूप में उपस्थित रविन्द्र पाठक ने बताया कि स्काउटिंग से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। अपने संबोधन में डॉ बृजेश महादेव ने कहा कि स्काउटिंग से जीवन जीने की एक बेहतर कला सीखने को मिलती है। तीन दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण में स्काउट गाइड प्रार्थना झंडा गीत प्रतिज्ञा नियम हाइक के साथ स्काउटिंग की विभिन्न जानकारी दी गई, बच्चों को बिना बर्तन के भोजन बनाना विषम परिस्थिति में अपने को तैयार रखना, टेंट लगाना और विभिन्न प्रकार की गांठ बांधना बताया गया. कार्यक्रम के संयोजक राज किशोर प्रधानाचार्य ने प्रशिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की. समारोह में संतोष कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, बुद्धिमान सिंह, राजेश तिवारी, नवीन मिश्रा, अंजनी सिंह, चंदूलाल, राम सुन्दर, राजेश कुमार, कुशमेश, साहबलाल, गंगेश्वर प्रसाद सिंह प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।