सोनभद्र । थाना मांची पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0-62/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम में संलिप्त वांछित अभियुक्त अफरोज उर्फ डब्लू पुत्र पीर मोहम्मद निवासी ग्राम पनौरा, थाना मांची, जनपद सोनभद्र की शीध्र गिरफ्तारी हेतु दिनांक-30.12.2022 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा 10,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था । उक्त निर्देश/पुरस्कार घोषित के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 03.01.2023 को थाना मांची पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर खोडैला बीएसएनएल टावर के पास से उपरोक्त घटना में वांछित/फरार रुपये 10,000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्त अफरोज उर्फ डब्लू पुत्र पीर मोहम्मद निवासी ग्राम पनौरा, थाना मांची, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय, थाना मांची, जनपद सोनभद्र।
- उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह, पोस्ट प्रभारी खोडैला, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
- मुख्य आरक्षी राजेश सिह, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
- मुख्य आरक्षी मो0 अकरम खान, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
- आरक्षी जयकिशन, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
- आरक्षी अल्ताफ, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal