(जारी लिस्ट के अनुसार एन टी पी सी कैम्पस महात्मा गाँधी काशी बिद्यापीठ शक्तिनगर, सोनभद्र की छात्रा श्वेता एम ए पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में विश्व विद्यालय के टॉप-10 की सूची में छठवें स्थान तथा अपने विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही)।
बीजपुर(सोनभद् ) महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के परीक्षा नियंत्रक द्वारा 22 दिसम्बर 2022 को स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में टॉप-10 के विद्यार्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी लिस्ट के अनुसार एन टी पी सी कैम्पस महात्मा गाँधी काशी बिद्यापीठ शक्तिनगर ,सोनभद्र एम ए पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम की छात्रा श्वेता पुत्री दया शंकर त्रिपाठी ने 1600 में से 1117 (69. 8% ) अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ विश्व विद्यालय के टॉप-10 की सूची में छठवें स्थान पर कब्जा जमाकर अपने विद्यालय के साथ- साथ बीजपुर/ रिहंदनगर का नाम रोशन किया।यही नहीं विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार श्वेता ने अपने विद्यालय में उक्त पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने में कामयाबी हाशिल की है। इस संदर्भ में जब श्वेता से बातें की गई तो इसका श्रेय उन्होंने अपने विषय के प्रोफेसर डॉ0 छोटेलाल प्रसाद व हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ0 मानिक चंद पाण्डेय के साथ- साथ अपने विद्यालय के अन्य गुरुजनों के उत्साहवर्धन को दिया है। साथ ही साथ इस उपलब्धि के लिए उसने अपने परिजनों व शुभचिंतको को दिया है। जिन लोगों ने उसे निरंतर आगे बढ़ने ले लिए प्रोत्साहित किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal