गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी स्थित सोन पम्प मुख्य नहर महिनों से बंद होने के कारण किसानों की गेहूं की बोआई सिंचाई के अभाव में प्रभावित हो रहा है। जिससे जनपद सोनभद्र के किसानों के साथ मिर्जापुर मड़िहान तक किसान नहर चालु न होने के कारण गेंहू फसल

बोआई को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं। उक्त सम्बध में राज कुमार मिश्रा,कपील देव पाण्डेय, राजेश मिश्रा,मदन मोहन यादव,शिवा रामुरत यादव श्याम कार्तिक पांडेय ,वशिष्ठ कुशवाहा,अरुण कुमार पाण्डेय, इत्यादि किसानों ने जिला अधिकारी से अविलंब सोन पम्प मुख्य नहर के साथ बलुई बंधी माईनर के सभी नहरो को चालु कराने की मांग की है। उक्त सम्बंध में सिंचाई विभाग ओबरा प्रखंड नहर के विशाल शर्मा जेई से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि जल्द ही सोन पम्प मुख्य नहर चालु कराने का डिमांड आने वाला है आदेश आते ही चालु करा दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal