पूर्व प्रधान व पूर्व सेक्रेटरी के मिलीभगत से सीसी रोड में लीपापोती।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बिना ईंट व सोलिंग के ही मिट्टी पर ढलवाई जा रही सीसी रोड।

पांच वर्ष पूर्व के विकास कार्य मामले का भ्रष्टाचार उजागर।

बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत घघरी में पांच वर्ष पूर्व के विकास कार्य का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर संबंधित पूर्व ग्राम प्रधान व पूर्व सेक्रेटरी सख्ते में आ गए और आनन-फानन में काम कराने में लग गए। निर्माण कार्य से आक्रोशित ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि पूर्व प्रधान जगत सिंह व वर्ष 2018-19 में ग्राम विकास अधिकारी व प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर तैनात रहे इन दोनों की मिलीभगत से आपस में धन का बंदरबांट कर लिया गया। इस मामले शिकायत गांव के ही राजेश कुमार ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता राजेश कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सेक्रेटरी व पूर्व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से विकास कार्य में सौ मीटर सीसी रोड निर्माण के लिए अनुमानित लागत 5.50 लाख रुपए आया और इन दोनों ने पैसे बंदर बांट कर लिया और सेक्रेटरी आशुतोष श्रीवास्तव का स्थानांतरण हो गया कई वर्ष बीत जाने के बाद भी जब सीसी रोड नहीं बनवाई गई तब हमने मामले की जानकारी लेना शुरू कर दिया और जगह-जगह शिकायत दर्ज कराई जिससे जिलाधिकारी ने शिकायत को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी धन का गमन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तब सख्ते में आकर पूर्व ग्राम विकास अधिकारी व पूर्व प्रधान सीसी रोड बनवाने में लग गए हैं जब इस संबंध में पूर्व ग्राम प्रधान जगत सिंह से मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमें पंचायत कार्यालय में बड़े बाबू के पद पर बैठा सफाईकर्मी श्रवण कुमार व सप्लायर संजय गुप्ता जो हमें गुमराह कर सादे चेक पर दस्तखत करा लिए और कहा कि हमें पेमेंट लगाने में इसकी जरुरत पड़ती है कब भुगतान हुआ हमें इसकी जानकारी भी नहीं है इस विषय में हमें तब पता चला कि पेमेंट निकाल लिया गया जब लोगों की शिकायत के बाद सेक्रेटरी आशुतोष श्रीवास्तव हमें बार-बार दबाव बनाने व धमकी देने लगा कि मामले में तुम भी फंसोगे मैं तो निलंबित होने के बाद फिर से बहाल हो जाउंगा लेकिन तुम क्या करोगे। हमें फोन कर बार-बार फोन कर सामग्री की भरपाई करने के लिए दबाव बनाने लगा लेकिन हमने कहा कि इस मद के पैसे के विषय में कोई जानकारी नहीं है और न ही हम लिए हैं। आक्रोशित ग्रामीण राजेश कुमार, राम भजन, अशोक कुमार, धनंजय, महेंद्र, सदावृक्ष, आकाश , मेघनाथ, बहादुर, मनीषा, मुनियां, प्रतिमा, मानकुंवर ने बताया कि ईंट का पता ही नहीं है सोलिंग बिल्कुल नहीं डाली गई है मिट्टी पर ढलाई कराया जा रहा है बालू के नाम पर पास के ही नाले से मिट्टीयुक्त बालू लगाई जा रही है मानक को ताख पर रखकर गुणवत्ता विहीन कार्य हो रहा है जिस मामले से खंड विकास अधिकारी को भी अवगत कराया गया।

खंड विकास अधिकारी

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शुभम बर्नवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत के बाद जिला स्तरीय जांच टीम लगाई गई थी और मैं पुनः उन्हें सूचित कर जांच कराउंगा और किसी भी प्रकार से गुणवत्ता विहीन कार्य नहीं करने दुंगा।

भाजपा मंडल मंत्री

भाजपा मंडल मंत्री सुधीर पांडेय ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के धन घोटाले को लेकर यदि यदि गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया तो हम आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे और किसी भी प्रकार से गुणवत्ता विहीन कार्य नहीं करने देंगे।

Translate »