सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)।जनपद के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत स्थित सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय पर मंगलवार को बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ लोकपति सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश का महान

सपूत बताया और बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाये। इस अवसर पर ग्रामीण छात्र छात्राओं को ट्रस्ट की ओर से पाठ्य सामग्री व फल का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के अलावा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा, अरुण कुमार गुप्ता, शिव नरायन सिंह चौहान, मुन्ना भारती, राजेन्द्र भारती, मुनीर अहमद, गुलाब भारद्वाज, रमजान, राजेश जैसल उर्फ कल्लू, गुलाब यादव तथा दर्जनों ग्रामीण बच्चे मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal