नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन में स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन हुआ

स्वास्थ्य केन्द्र सलखन में स्थायी डाक्टर न बैठने पर लोगों में आक्रोश।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन में रविवार को स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया। शासन स्तर से चलाया जा रहे ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन में जिला चिकित्सालय की तरफ से आये अनुभवी चिकित्सकों के व्दारा 30 महिला पुरुष स्वास्थ परिक्षण कर निःशुल्क दवा प्राप्त कर लाभान्वित हुए। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने सलखन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सप्ताह में मात्र दो दिन डाक्टर बैठने का विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि सलखन प्राथमिक

स्वास्थ्य केंद्र के स्थाई नियुक्ति डाक्टर को दो दिन जिला कारागार और दो दिन केकराही चले जाने के बाद सलखन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेष दिनों डाक्टर न बैठने से ग्रामीण अंचलों के गरीब निरिह मरीजों को नीम हकीम डाक्टरों के चंगुल में फस कर शोषण के शिकार होते हैं। ग्रामीणों ने सलखन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थायी डाक्टर के नियुक्ति की मांग की है जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। उक्त स्वास्थ मेले में मुख्य रूप से डाक्टर रेनू सिंह, डाक्टर सभम त्रिपाठी,फर्मास्टिट राजेश प्रजापति इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Translate »