कहा-आपरेशन कायाकल्प के तहत सौन्दर्यीकरण हेतु 20-20 विद्यालयों की सूची खण्ड शिक्षा अधिकारी कराये उपलब्ध
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुईं। इस दौरान डीएम ने जनपद के प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कम्पोजिट ग्रान्ट के माध्यम से सौन्दर्यीकरण के प्रगति की समीक्षा की तो पता चला कि कम्पोजिट ग्रान्ट के अन्तर्गत विद्यालयों को आवंटित धनराशि का उपभोग नहीं किया गया है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि कम्पोजिट ग्रान्ट के अन्तर्गत विद्यालयों में रंगाई-पोताई आदि का कार्य प्राथमिकता के आधार पर

सुनिश्चित किया जाये। आगामी दिनों में होने वाले बैठक के पहले यदि इन सभी कार्यों को सम्पादन नहीं कराया जाता है तो सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस मामले में शिथिलता बरतने पर डीसी निर्माण को चेतावनी जारी करने के निर्देश भी दिए।जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों मे एमडीएम के माध्यम से बनने वाले मीड-डे-मील की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि मीड-डे-मील के माध्यम से बनने वाले भोजन की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर विद्यालयों का निरीक्षण करने के साथ ही भोजन के गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान देते रहेें। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण की कार्यवाही में तेजी लाया जाए। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपरेशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत वह अपने-अपने क्षेत्रों के 20-20 विद्यालयों की सूची उपलब्ध करायें, जहां पर आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कार्य होना अति आवश्यक हों, जिससे कि उन विद्यालयों का प्राथमिकता के आधार पर सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार के अलावा जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, परियोजना निदेशक आरएस मौर्या, डीसी एनआरएलएम एके जौहरी, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला पूर्ति विभाग के रिपुसूदन आर्य, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal