कमिश्नर की अध्यक्षता में शहर व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ़ किये जाने के लिये जनपद में बनने वाले पुलों/सड़कों एवं आरओबी के संबंध में आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न

वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

एडीएम सिटी के नेतृत्व में नगर निगम, जलकल, पीडब्लूडी, सेतु निगम, ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ की संयुक्त टीम बनाकर चिन्हित स्थलों का दौरा करने तथा एक सप्ताह में रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया

पहले भीड़ वाली जगहों को अच्छे से पहचाना जाये, ताकि जो भी पुल, एलिवेटेड कॉरिडोर बने उनका भविष्य में अच्छे से उपगोग हो सके- जिलाधिकारी

शहर के चारों तरफ मजबूत रोड ढांचा बनाया जाये, ताकि शहर में अंदर अनावश्यक रूप से वाहन न आने पायें-कमिश्नर

कमिश्नर ने जहाँ जरूरी हो वहाँ वन वे करने, ई-रिक्शा को मेन मार्ग से हटाने व वरुणा कॉरिडोर को दो पहिया हेतु खोलने का निर्देश भी दिया वाराणसी। कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को मंडलीय सभागार में सेतु निगम, प्रांतीय खण्ड व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु क्या-क्या प्रयास किये जायें, इस पर सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रांतीय खण्ड के एक्सइन द्वारा जाम से निजात हेतु सुंदरपुर से अस्सी तक एलिवेटेड कॉरिडोर, नक्खी घाट पर रेलवे अंडरपास, वरुणा नदी के दोनों तरफ सड़क बनाने, रथयात्रा से भेलूपुर पानी टंकी होते हुए शंकुलधारा से सड़क चौड़ीकरण, तेलियाबाग से लोहा मंडी तक सड़क चौड़ीकरण आदि प्रस्तावों पर चर्चा हुई। कमिश्नर ने सभी सुझावों पर चर्चा के दौरान टीम बनाकर एक सप्ताह में मौका-मुआयना करने व रिपोर्ट देने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने टीएफसी बड़ा लालपुर तक जाने वाले मार्ग पर फ्लाईओवर का सुझाव दिया, ताकि लोगों को वहां तक पहुँचने में किसी दिक्क्त का सामना न करना पड़े। उन्होंने मैदागिन-गोदौलिया मार्ग व रामकटोरा से मैदागिन मार्ग को वन वे करने को कहा गया। कमिश्नर ने मोहनसराय से डॉफ़ी टोल प्लाजा तक लगने वाले जाम को कम करने हेतु एनएचएआई के साथ संयुक्त बैठक करने को कहा व उन ट्रकों व ट्रांसपोर्टरों को चिन्हित कर करवाई करने को कहा जो अनावश्यक रूप से जाम लगाते हैं।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा भीड़ वाले स्थलों को चिन्हित करने व वहां बनने वाले पुल, कॉरिडोर आदि हेतु उचित मौका मुआयना करने को कहा गया ताकि जो भी निर्माण हो उसका उचित लाभ जनता को मिल सके।
बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, वीडीए सचिव सुनील वर्मा, एस पी ट्रैफिक, प्रांतीय खण्ड व सेतु निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Translate »