दो पुलिसकर्मियों की पत्नी पर सेक्स रैकेट और मादक पदार्थों की तस्करी करने का आरोप निकला बेबुनियाद

सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह

चुर्क सोनभद्र में एक वायरल पत्र ने पुलिस विभाग की नींद उड़ा दी। वायरल पत्र में दो पुलिसकर्मियों की पत्नियों पर सेक्स रैकेट और मादक पदार्थों की तस्करी करने का आरोप लगाया है । 17 पुलिस कर्मियों के नाम से लिखे गए इस वायरल पत्र में पुलिस लाइन आवास कालोनी से पूरा रैकेट संचालित करने का आरोप है । इस पत्र वायरल पत्र सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी शिकायत कर्ताओं को बुलाकर बात किया गया और बाद में मीडिया के सामने पेश किया शिकायतकर्ताओं ने सामुहिक रुप से बताया कि यह वायरल पत्र पूरी तरह से फर्जी है । उन्होंने बताया कि इस तरह की

शिकायत पहले भी की गई थी, जिसका जांच में फर्जी पाया गया था। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस महानिदेशक को पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन पुलिस कर्मियों के नाम से पत्र लिखा गया है वह सभी शिकायतकर्ता उनके पीछे खड़े हैं और सभी ने किसी शिकायती पत्र न देने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले भी इस तरह की शिकायत अज्ञात के द्वारा किया गया था, जिसकी जांच कराई गई तो पूरी तरह से फर्जी पाया गया बहरहाल वायरल पत्र ने पुलिस महकमे में हड़कम्प
मचा दिया है लेकिन बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर वह सख्स कौन है जो बार- बार पुलिस को टारगेट कर
रहा है और पुलिस अब तक उसे ढूंढ तक नहीं पा सकी। पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ताओं की तरफ से कार्यवाही के
लिए एक पत्र दिया गया है जल्द ही जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।

Translate »