जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता आवास खाली कराने हेतु दल-बल के साथ पहुंचे

पिपरी की जनता के अनुरोध पर एसडीएम ने दिया चुनाव तक की मोहलत


(आदित्य सोनी)

रेणुकूट (सोनभद्र)। पिपरी नगर में उस वक्त अफरातफरी और हड़कंप जैसा माहौल हो गया जब लोगों को खबर मिली कि एसडीएम दुद्धी और तहसीलदार मय फोर्स थाना पिपरी के समीप आरा मशीन के बगल में सी टाइप आवास को खाली कराने के लिए पहुंचे जहा साथ में जल विद्युत निगम लिमिटेड, सिविल अनुरक्षण खंड पिपरी के अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारी/कार्मिक मौजूद रहे। विद्युत विभाग के

एस.डी.ओ भी अपने कर्मियों के साथ तत्काल विद्युत विच्छेदन करने हेतु मौके पर उपस्थित थे एवं भारी संख्या में पुलिस बल एवं सी.आई.एस.एफ के जवान शामिल रहे। जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ समाजसेवी तथा जनता के बार-बार अनुरोध करने पर एस.डी.एम दुद्धी ने नगर पंचायत चुनाव तक की मोहलत लोगों

को दे तो दिया, लेकिन कड़े शब्दों में चेताते हुए कहा कि यहां पर लोग अवैध तरीके से निवास तो कर ही रहे हैं ओर उस पर जमीन की खरीद बिक्री भी कर रहे हैं, एवं किराए पर भी चला रहे हैं। वह समझ ले कि इस बार कार्यवाही होकर रहेगी और ऐसे भू माफिया लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। अब देखने वाली बात तो यह है की पिपरी की भूमि पर रहने वाली जनता का भविष्य क्या होता है।

Translate »