घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ा गांव निवासी सुशीला देवी पत्नी दीपक को आज शुक्रवार को तड़के सुबह प्रसव पीड़ा होने लगी तत्पश्चात परिजनों ने डायल 102 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस की मदद
मांगी। लगभग 15 मिनट में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और पीड़िता सुशीला को एंबुलेंस में बैठाकर सीएचसी जमगांव ले जाने लगे परंतु रास्ते में ही सुशीला को प्रसव वेदना उत्पन्न होने लगी जिससे सुशीला तड़पने लगी और परिजन परेशान होने लगे। परंतु ईएमपी पियूष तिवारी व चालक सुरेश नारायण मिश्र ने एंबुलेंस को रास्ते में रोककर अपनी सूझबुझ का परिचय देते हुए सुरक्षित प्रसव कराया जिससे परिजनों मे खुशी की लहर दौड़ गई। बताते चलें कि सुशीला ने सुरक्षित एक पुत्री को जन्म दिया तत्पश्चात जमगांव हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मां और बेटी का चेकअप किया दोनों स्वस्थ पाए गए खबर लिखे जाने तक दोनों अस्पताल पर ही थे।