कलेक्ट्रेट पहुंच राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। किसानों के लिए आवश्यक उर्वरक डीएपी खाद उपलब्ध ना हो पाने के विरोध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में किसानों को रवि की फसल के लिए आवश्यक खाद उर्वरक डीएपी की भारी कमी के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन पत्र देने पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ एवं शहर कांग्रेश अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि सहकारी
समितियों के गोदामों पर मात्र एक बोरी खाद पाने के लिए किसानों की लंबी कतार लग रही है और स्थानीय स्तर पर सरकारी अधिकारी गण समस्या के शीघ्र समाधान का मात्र आश्वासन ही दे रहे हैं। उधर केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय ने दावा किया है कि प्रदेश में चालू रवि की फसल के लिए उर्वरक डीएपी का बहुतायत स्टाक उपलब्ध है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि किसानों के लिए खाद उर्वरक डीएपी की कमी की स्थिति जानबूझकर पैदा की गई है जिससे कालाबाजारी करने वाले बिचौलियों को लाभ पहुंच सके l ज्ञातव्य हो कि कांग्रेस जन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पत्र डीएम को सौंपने पहुंचे थे। उन्होंने प्रदेश के किसानों को खाद उर्वरक की आपूर्ति की तत्काल व्यवस्था की जाने की मांग सरकार से की है। साथ ही यह उम्मीद जताया है कि किसानों के आर्थिक और सामाजिक हितों की रक्षा हेतु शासन-प्रशासन के हस्तक्षेप से प्रदेश के किसानों के इस गंभीर समस्या का निश्चय ही निराकरण होगा। ज्ञापन पत्र सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पासवान, पीसीसी सदस्य आशुतोष दुबे , शहर उपाध्यक्ष इंजीनियर शिव प्रसाद यादव, प्रदीप कुमार चौबे , शहर महासचिव प्रांजल श्रीवास्तव, शंकरलाल भारती, शहर सचिव रिचर्ड्स डेविड, बबलू भाई, सरफराज अहमद, सदर ब्लॉक अध्यक्ष अमरेश देव पांडेय ,चतरा ब्लॉक अध्यक्ष निगम मिश्रा, कर्मा ब्लॉक अध्यक्ष बंशीधर देव पांडेय, घोरावल ब्लाक अध्यक्ष लल्लू पांडेय सहित दर्जनों अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे l