जलनेति व सूत्रनेति का किया अभ्यास, गिनाए कई फायदे
S.K.Mishra
November 20, 2022
सोनभद्र
- राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार सभागार में किया गया योगाभ्यास
फोटो:
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार सभागार नियमित योग कक्षा में रविवार को योगी राजेश सोनी जो लगभग 12 वर्षों से योगाभ्यास कर रहे हैं ने उपस्थित आकर योग साधकों को जलनेति व सूत्रनेति का अभ्यास कर दिखाया। जलनेति और सूत्रनेति से होने वाले लाभ पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि जलनेति कर आप साइनस, सर्दी जुखाम ,प्रदूषण से बच सकते हैं, जबकि जलनेति के बाद 5 मिनट कपालभाति अवश्य करें। सभीलोगों को विधिपूर्वक करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ,किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय , अमरेश चंद्र त्रिपाठी, रूप नारायण सिंह, बलवंत सिंह ,छविनाथ सिंह, गोविंद नारायण सिंह ,अजय कुमार पांडेय, पुरुषोत्तम प्रजापति, राजू सोनी ,सोहनलाल ,अनिल चौरसिया,आद्या प्रसाद मिश्र ,ह्रदय नारायण पाठक समेत तमाम लोग मौजूद रहे |
2022-11-20