जयंती पर कांग्रेसियों ने इंदिरा जी को किया याद

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)।जिला व शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाट कर पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी जयंती पर उन्हें याद कर शत शत नमन किया l शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी l श्री त्रिपाठी ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहां कि इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ 1919 में उनका परिवार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संपर्क में आया और 1938 में इंदिरा गांधी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की सदस्यता ली और अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई के लिए बच्चों की “वानर सेना” का निर्माण किया। लाल बहादुर शास्त्री के मंत्रिमंडल में सर्वप्रथम इंदिरा जी सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनी और 1966 में देश के सबसे शक्तिशाली पद भारत के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुई। अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में उन्होंने प्रिवी पर्स को समाप्त करने,बैंकों के राष्ट्रीयकरण करने के साथ इतिहास के साथ ही उन्होंने विश्व मानचित्र का भूगोल भी बदला और पाकिस्तान से अलग करके बांग्लादेश को एक अलग देश का दर्जा दिलाया। इंदिरा गांधी का सपना देश को गरीबी से मुक्त करने का रहा। देश विरोधी ताकतों ने 31अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी। आज हम सभी कांग्रेसी इंदिरा गांधी के योगदान को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, जगदीश मिश्रा, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे, ई0 शिव प्रसाद यादव, आशीश कुमार शुक्ला, अवधेश श्रीवास्तव, जिला सचिव बाबू लाल पनिका, प्रांजल श्रीवास्तव, शंकर लाल भारती, ब्लाक अध्यक्ष अमरेश देव पांडेय, अली हुसैन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Translate »