कलेक्ट्रेट सभागार में हुई उद्योग बंधुओं की बैठक
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे आशुतोष दुबे की अध्यक्षता मे हुई। इस दौरान उन्होंने सभी सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए कहाकि वे नियमानुसार कार्यवाही कर उद्यमियों की मदद करें, ताकि अधिकधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी सकून के साथ अपने उद्योग को संचालित करते रहें। बैठक में उद्योग बन्धुओं द्वारा अपनी-अपनी समस्या से अगवत कराया गया, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग को सहेजते हुए समाधान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंनेे मौके पर मौजूद उद्योग

विभाग को सहेजते हुए कहा कि उद्यमियों के प्रति की जा रही कार्यवाही पर अपनीे पैनी नज़र रखें, ताकि उद्यमियों के मामलों का निस्तारण समयबद्व तरीके से हो और जिले में कारोबार व व्यापार क्षेत्र में विकास हो,ताकि अधिकाधिक लोगों को आसानी के साथ उचित दर पर ज़रूरत के सामान मिले और रोजगार के अवसर भी बढ़े। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को बेहतर सुविधा एवं सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, उपायुक्त रोजगार प्रोत्साहन राजधारी प्रसाद गौतम सहित अन्य अधिकारी, उद्योग बन्धु व सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal