मोटकी मुकुट पहाड़ी पर विशल मेले का आयोजन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)सिंदूर गांव के धरतीडांड गांव में स्थित आस्था एव श्रद्धा का प्रतीक मोटकी मुकुट पहाड़ी पर हनुमान मंदिर में सोमवार को दीपावली के दिन विशाल मेले का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया।मेले में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित आस पास के सैकड़ों गावो से हजारों श्रद्धालुओ सहित ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गौड़ एव दुद्धी विधायक रामदुलार गौड़ ने पवन पुत्र हनुमान के दर्शन पूजन कर मन की मुरादे मांगी बताया जाता है जो श्रद्धालु भक्त मंदिर में सच्चे मन से से मुराद मांगता है वो अवश्य पूरी होती है।मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं को 147 सीढियो से ऊपर चढ़ना पड़ता है।पिछले करीब 60 बर्षो से दीपावली के दिन मेला लगने की परंपरा चलती आ रही है दीपावली के अलावा मंदिर में बंसत पंचमी को भी मेले का

आयोजन किया जाता है।सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह के साथ भारी पुलिस बल एव पीएसी बल लगातार चक्रमण करते रहे वही समूचे दिन नधिरा से बीजपुर आने वाले रास्ते का रूट बदल कर बभनी से कर दिया गया।

Translate »