राष्ट्रीय अविष्कार अभियान ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संवाददाता –संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

खण्ड शिक्षा अधिकारी रॉबर्ट्सगंज धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता ब्लाक संसाधन रौप रॉबर्ट्सगंज पर सकुशल सम्पन्न हुई इस परीक्षा में ब्लाक के समस्त न्याय पंचायत से कुल 294 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस

प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाना एवं तर्क और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना है ,प्रतियोगिता में टॉप 14 बच्चों का चयन किया गया जिनका नाम क्रमशः इस प्रकार है अनुज कक्षा 8 कम्पोजिट स्कूल घुवास कला, आयुष मौर्या कक्षा 6 कम्पोजिट स्कूल बट, समीर अंसारी कक्षा 8 कम्पोजिट स्कूल हिनौता,कार्तिकेय गिरी कक्षा 7 कम्पोजिट स्कूल हिनौता,सत्यम कक्षा 8 UPS राजपुर ,आकाशदीप कक्षा 8 कम्पोजिट विद्यालय महुरेसर,

आर्यन कक्षा 6 कम्पोजिट विद्यालय लोहरा, ऋषि अजय कुमार कक्षा 8 ups रॉबर्ट्सगंज, लव कक्षा 7 कम्पोजिट विद्यालय पुराना जीम, ऋषि राज पांडेय कक्षा 6 ups तरावा, सत्यम कक्षा 7 UPS चतरा, विशाल कक्षा 8 UPS मुसही, खुशबु कु. मौर्या कक्षा 8 कम्पोजिट स्कूल बट, एवं दीपक कुमार कक्षा 8 कम्पोजिट विद्यालय कोइलहिया उपरोक्त छत्रों द्वारा अब जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया जाएगा। परीक्षा को सफल बनाने में हृदेश कुमार सिंह ARP, विमल कुमार, अवधेश त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार उपाध्याय, विजय कुमार,अनामिका आँचल,विनीता कुमारी,सिंधु मिश्रा, हरपाल सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,सन्तोष चौरसिया, ममता कुमारी, अमित विस्वाश, प्रतिमा द्विवेदी, संजीव द्विवेदी, राजेश कुमार उपस्थित रहे।

Translate »