करवा चौथ सुहागिनों ने चलनी से देखा चांद, अर्घ्य देकर व्रत तोड़ा

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। करवा चौथ पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना करते हुए घर-घर में सुहागिनों ने गुरुवार को करवा चौथ पर पूजा की। कुछ जगहों पर सामूहिक रूप से हुई पूजा में श्रद्धा, उल्लास छाया रहा। दोपहर से शाम तक पूजा के

पश्चात सुहागिनों ने नव-विवाहिताओं से लेकर बुजुर्ग महिलाओं ने भी पूजा में उत्साह दिखाया और अखंड सौभाग्य की कामना की। रात्रि में चंद्रमा को चलनी से देखकर अर्घ्य देकर फिर जल ग्रहण करके निर्जला व्रत का पारणा किया। चंद्रमा को देखने के लिए इंतजार भी करना पड़ा। अनेक परिवारों में देवरानी, जेठानी, सास, बहू ने पारंपरिक परिधान पहनकर और सोलह श्रृंगार कर एक साथ पूजा की, मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना किया।

Translate »