
अनपरा।अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय औड़ी अनपरा सोनभद्र में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजना उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी सहायता हेतु टैबलेट/स्मार्टफ़ोन के निःशुल्क वितरण के तहत द्वतीय चरण में 458 छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया गया।स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ में जन प्रतिनिधि के रूप में मुख्य अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौड़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य कुलडोमरी वालकेश्वर उर्फ वाके सिंह ,भाजपा नेता प्रभाशंकर मिश्रा ,महाविद्यालय के प्राचार्य नीरज श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलन कर भगवान अवधूत एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रारंभ हुआ ।तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया उसके पश्चात पात्र छात्र छात्राओं को क्रमानुसार बुलाकर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौड़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य कुलडोमरी वालकेश्वर उर्फ वाके सिंह , ने मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना निशुल्क स्मार्ट फोन योजना की विस्तार से चर्चा की चर्चा की एवं विशिष्ट अतिथि ने भी इस योजना की प्रशंसा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य नीरज श्रीवास्त ने इस योजना के मूल उद्देश्य एवं स्मार्टफोन से शिक्षा में अवसर एवं तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए पात्र छात्र-छात्राओं को यह भी बताया कि आगे के पढ़ाई में स्मार्टफोन उनके लिए किस प्रकार से लाभदायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर निशुल्क स्मार्टफोन से लाभान्वित छात्र छात्राओं से बात करने पर उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए शासन का धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन विभागाध्यक्ष बीएड प्रवीण कुमार पांडेय ने किया।इस अवसर पर डॉक्टर अजय सिंह,प्रीति श्रीवास्तव,राजेश सिंह अभय शंकर दुबे कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार सहित भारी संख्या में छात्र -छात्राये मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal