ग्राम समाधान दिवस में 553 शिकायतो में 365 मामले का मौके पर निस्तारण

सोनभद्र।ग्राम समाधान दिवस में कुल 553 शिकायत आए, जिसमें से 365 मामले का निस्तारण हुआ तथा 137 ऐसे शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनका निस्तारण ग्राम पंचायत अथवा विकासखंड स्तर से 15 दिन के अंदर कर दिया जाएगा। 51 ऐसे शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनका निस्तारण जनपद स्तर से होना है उन सभी शिकायतें जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम में प्राप्त हो गई हैं जो संबंधित विभाग को प्रेषित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह के द्वारा शिकायत निस्तारण के लिए चलाए गए ग्राम समाधान दिवस का आयोजन रोस्टर के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में किया गया जनपद स्तरीय अधिकारीयो के द्वारा ग्राम पंचायतों में जाकर जनता के बीच शिकायतें सुनी एवं उसका निस्तारण किया। जनपद के दुरुह क्षेत्र वाले ग्राम पंचायतों में भी ग्राम समाधान दिवस का आयोजन व्यापक पैमाने पर किया गया गांव में ग्राम समाधान दिवस अब लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बन चुका है लोग अपनी समस्याओं के लिए अपने ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले ग्राम समाधान दिवस के रोस्टर के अनुसार इंतजार कर रहे हैं कब ग्राम समाधान दिवस हो और अपनी समस्या का निस्तारण कराएं।

Translate »