मजदूरो से हो बालू लोडिंग, रेट हो निर्धारित- विधायक रामदुलारे गोंड

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुली कोरागी कनहर नदी में नियम विरुद्ध बालू के खनन कि सूचना पर शुक्रवार को शाम को पहुंचे दुद्धी विधायक राम दुलारे गोंड ने कहा कि कनहर नदी में किसी भी कीमत पर नियम विरुद्ध बालू का खनन नही होने दूंगा। चाहे उसके लिए मुझे कुछ भी क्यों न करना पड़े। यह क्षेत्र काफी गरीब तथा पिछड़ा इलाका हैं यहां के लोगों को रोजगार सर्वोच्च प्राथमिकता है। जो भी बालू लोडिंग हो वह स्थानीय मजदूरों से कराया जाए । विधायक ने आगे कहा कि

नदी की मुख्य धारा को मोड़कर नदी में बांध बनाया जा रहा है जो जलीय जीव जंतु के जीवन पर गंभीर खतरा है। तथा बालू का रेट का निर्धारण हो स्थानीय लोगो को बालू सस्ता दाम पर उपलब्ध कराया जाए। अगर उक्त सभी मानकों को पूरा नहीं किया जाता हैं तो इसकी शिकायत मुख्यमल्त्री से व्यक्तिगत रूप से करूंगा। महुली कोराजी नदी में बालू खनन के लिए कथित कम्पनी द्वारा एक दर्जन पोलकेन मशीन नदी के तट पर उतारा गया है। जिससे विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लीज के आड़ मे अवैध खनन की भी आशंका बनी हुई है इतने व्यापक रूप में पोकलेन मशीन यहां लाना संदेह के घेरे में है।

Translate »