जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की कलेक्ट्रेट में हुई बैठक

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की ’’जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति’’ की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी। इस दौरान जनपद के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं, फल एवं सब्जी विक्रेताओं एवं समस्त कोटेदार को लाइसेंस व

पंजीकरण से आच्छादित करने के लिए अभियोजन की कार्यवाही ईट राईट इण्डिया अभियान के तहत ईट राईट स्कूल, ईट राईट कैम्पस आदि से सम्बन्धित विभागों के सहयोग एवं समन्वय से सफल बनाने के लिए कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। बैठक ईट राईट स्कूल के तहत जनपद के समस्त आवासीय विद्यालयों को इस योजना से आच्छादित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त आगामी त्यौहादों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए निरीक्षण तथा नमूनें की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर डीआईओएस आरपी यादव, डीपीआरओ विशाल सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य-द्वितीय सुशील कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ डाॅ दिनेश सिंह, जिल सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, एआरओ रिपुसूदन लाल आर्य सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Translate »