असत्य पर सत्य की हुई जीत, उमडे हजारों श्रृद्धालु

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। असत्य पर सत्य के विजय के रूप में रावण के पुतले का दहन विगत वर्षों की भांति कस्बे में सहकारी समिति गोदाम के पास किया गया। मेले में हजारों लोग रावण के पुतला दहन को देखने आऐ हुए थे तथा

जिसमें महिला, पुरुष व बच्चे दूर- दराज ग्रामीण क्षेत्र से आऐ हुए थे। शाम ढलते ही पुतले में तीर से आग लगी वैसे ही तुमुल ध्वनि से जलते रावण के पुतले को देखकर उपस्थित श्रृद्धालुओं ने हर्ष प्रकट किया गया। रावण के पुतला को राम, लक्ष्मण


भूमिका में बने युवकों ने दहन किया इस दौरान पुरा कस्बा जय श्री राम के नारे गूंज रहा था एवं आतिशबाजी से पुरा कस्बा रोशन हो रहा था। वहीं पर मौजूद कमेटी व थानाध्यक्ष संजय पाल व चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह दल-बल के साथ शांति व्यवस्था में लगे हुए थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal