सोनभद्र।’काशी के चौरासी’ पुस्तक के रचयिता एवं एनटीपीसी के उप प्रबंधक मानव संसाधन पद से सेवानिवृत्त डॉ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ को उनके साहित्य सृजन एवं राजभाषा हिंदी के उत्थान तथा प्रचार-प्रसार हेतु पद्मश्री गोपाल दास नीरज “साहित्य भूषण अलंकरण -2022” से सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान उन्हें वाराणसी के राजभाषा- सांस्कृतिक कार्यक्रमों की राष्ट्रीय संस्थान ‘रस वर्षा’ द्वारा प्रदान
किया गया। एनटीपीसी टाण्डा में हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन के अवसर पर एनटीपीसी के महा प्रबंधक गण द्वारा उक्त सम्मान डॉ ‘शिखर’ को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कृष्णेन्दु गंगोपाध्याय महाप्रबंधक ओ एण्ड एम, अन्य महा प्रबंधकगण सूर्यनारायण पाणिग्रही, अभय कुमार मिश्रा, डॉक्टर उदयन तिवारी, अतुल गुप्ता, पी लक्ष्मी नरसिम्हा, उदय शंकर बोस तथा उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रणव वर्मा एवं मृणालिनी तथा देश के कोने-कोने से आए कविगणों चकाचौंध ज्ञानपुरी, शंकर शहर, डॉ अनीता सिंह, पूनम श्रीवास्तव, आर्यन उपाध्याय एवं सबरस मुरसानी उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि कवि, लेखक एवं साहित्यकार के रूप में ख्यातिलब्ध डॉ ‘शिखर’ की अब तक दस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा राजभाषा के क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय रहा है। कार्यक्रम का संयोजन उप प्रबंधक (मानव संसाधन) अतुल कुमार पांडेय ने तथा संचालन शिया शरण ने किया।