अब पिनाक भवन से होगी श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा


वाराणसी।-अब पिनाक भवन से होगी श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा

नवरात्र के दूसरे दिन पिनाक भवन का हुआ उद्घाटन
-हवन पूजन कर अधिकारियों ने शुरू किया कामकाज
श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक सुरक्षा भवन का निर्माण किया गया है। इस भवन का नाम भगवान शिव के धनुष के नाम पर रखा गया है। इस पिनाक भवन से अब मंदिर सहित पूरे धाम की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। लगभग 400 कैमरे से लैस पूरे धाम की मॉनिटरिंग इस भवन से की जाएगी। इस भवन का अधिकारिक शुभारंभ मंगलवार को विधि विधान से पूजन हवन करके किया गया। पुलिस कमिश्नर श्री सतीश गणेश, एडीजी श्री राम कुमार, आईजी श्री के सत्यनारायण, एडीसीपी विक्रांत वीर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी श्री बच्चू सिंह कई अन्य अधिकारियों ने पूजन हवन किया। इसके बाद इस भवन को आधिकारिक रूप से संचालन शुरू कर दिया गया। जी प्लस 3 बने इस भवन में एक सभागार सहित कुल 36 रूम है।। इन भवनों में पुलिस, सीआरपीएफ, पीएसी, बम स्क्वायड, एलआईयू सहित सभी विंग इस भवन में बैठ सकेंगे। पुलिस कमिश्नर श्री ए सतीश गणेश ने बताया कि इस भवन से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चौबंद हो जाएगी। जिस तरह श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रख्यात है उसी आधार पर उसकी सुरक्षा व्यवस्था भी अब बेहतर हो सकेगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पूरी तरह वातानुकूलित इस भवन में नए फर्नीचर से लेकर हर एक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस भवन को बनाने में सुरक्षा एजेंसियों को आवश्यकता के अनुसार सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है ताकि श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की जा सके। उद्घाटन के दौरान एसीपी श्री अवधेश पांडे, एसीपी श्री ज्ञान प्रकाश राय, सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Translate »