सत्यदेव पांडे
चोपन (सोनभद्र)। चोपन बाजार के रेलवे रामलीला मैदान में कई दशको से सब्जी मंडी संचालित होते चली आ रही। जिससे स्थानीय किसान व सब्जी व्यवसाई अपना व अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर रहे । यह चोपन बाजार का एकमात्र एकलौता सब्जी मंडी है जो रेल कर्मचारी व स्थानिय लोगों के लिए काफी सुविधा जनक है । स्थानीय किसानों द्वारा ताजी सब्जी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं । लेकिन किसानों व सब्जी विक्रेताओं का यह रवैया रामलीला कमेटी को रास नहीं आया कमेटी लोगो पर सब्जी विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि

स्थानीय प्रशासन से दबाव डलवाकर सब्जी मण्डी को खाली करवा रहे है । सब्जी मंडी के अध्यक्ष अशोक मौर्य ने बताया कि रामलीला दशकों से होता आ रहा है कभी भी सब्जी विक्रेताओं को कोई दिक्कत नही हुई जब कोई रामलीला करने वाला सामने नही आया तो सब्जी विक्रेताओं ने इस परम्परा को कायम रक्खा 50हजार रुपए हर साल चंदा के रूप में कमेटी को लोगों सब्जी विक्रेता सहयोग करते चले आ रहे है। दशहरा मेले कि बात तो सब्जी विक्रेता दो दिन पूर्व ही स्वतः खाली कर देते थे इस तरह सब्जी वालो पर दबाव बनाकर जबरजस्ती किसी कमेटी ने खाली नहीं कराया । अध्यक्ष अशोक मौर्य ने कहा कि एसी गाड़ी में चलने वाले ऐसी रूम में रहने वाले किसानों व छोटे छोटे सब्जी विक्रेताओं का दर्द क्या समझेंगे जो रोजमरा कि जिंदगी जीते है । सब्जी मंडी के अध्यक्ष अशोक मौर्य ने सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक की बैठक में सर्व सहमति निर्णय लिया गया कि 2 दिन तक सब्जी मंडी बंद रहेगा । सभी सब्जी विक्रेता उपजिलाधिकारी ओबरा को सोमवार को ज्ञापन देगे कोई निर्णय नहीं निकला तो अनिश्चित काल के लिए मंडी बंद रहेगा । बैठक में अध्यक्ष अशोक मौर्य उपाध्यक्ष राजू सोनकर, मुन्नालाल गुप्ता , महामंत्री फूलचंद्र मौर्य , कोषाध्यक्ष कमलेश मौर्य, सचिव अर्जुन भगत,सुशील गुप्ता,अवधेश मौर्य व सैकड़ो सब्जी विक्रेता शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal