बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी रिहंद में 14 सितंबर से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों गृहिणियों और बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं। इस संबंध में हिन्दी के प्रयोग को कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन एनटीपीसी परिसर स्थित कर्मचारी विकास केंद्र में शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का
आयोजन मानव संसाधन विभाग के राजभाषा अनुभाग के दिशा-निर्देशों में हुआ। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस वर्ष जन जन तक हिन्दी के संदेश को पहुचाने के उदेश्य से एनटीपीसी के कर्मचारियों सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों एवं कर्मचारी के आश्रितों हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। राजभाषा को प्रोत्साहन देने हेतु बैनर, ई मैगज़ीन, प्रेस पत्र आदि भी हिंदी भाषा में जारी किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त भी हिंदी को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रकार के हिंदी कार्यशाला, संगोष्ठी, कवि सम्मेलन, समारोह आदि का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। एनटीपीसी रिहंद परियोजना भविष्य में भी हिंदी को बढ़ावा देने अंकल चलाओ हेतु प्रतिबद्ध है एवं हिंदी के हित में सार्थक कदम उठाती रहेगी ।