अलग राज्य की मॉंग कर रहे पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की बैठक सम्पन्न

सोनभद्र। अलग राज्य की मॉंग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के तत्वाधान मे तहसील परिसर रावर्टसगंज सोनभद्र में दिन के 12:00 बजे बैठक संपन्न हुई ! जिसमें अतिथि के तौर पर सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के महामंत्री चंद्रपाल शुक्ला एडवोकेट जी उपस्थित रहे ! इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली में आयोजित कार्यक्रम “जागो पूर्वांचल ” के पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम , किया गया था। जिसमें पूर्वांचल के सम्मान और स्वाभिमान के विषय पर लिखी गई कवि व समाजसेवी चंद्र भूषण मिश्र ‘कौशिक जी’ पिछले कई वर्षों से पृथक पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संरक्षक के तौर पर आंदोलन से जुड़े रहे हैं । उन्होंने ” जागो पूर्वांचल” पुस्तक के माध्यम से अलग पूर्वांचल राज्य की महत्ता व उपयोगिता के बारे में इस पुस्तक में विस्तार से बताया है। उन्होंने अलग पूर्वांचल राज्य पर लोगों की राय भी इसमें डाली है। इस अवसर पर श्री अतुल कुमार कनौजिया एडवोकेट एवं श्री संतोष चतुर्वेदी जी को सोनभद्र बार एसोसिएशन के महामंत्री चंद्रपाल शुक्ल व उपाध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र पवन कुमार सिंह एडवोकेट द्वारा “कर्तव्य बोध सम्मान”से सम्मानित किया गया ! सोनभद्र बार एसोसिएशन के महामंत्री चंद्रपाल शुक्ला एड ने कहा विचार क्रांति से ही बदलाव क्रांति का जन्म होता है पूर्वांचल राज्य पर लिखित पुस्तक “जागो पूर्वांचल” पूर्वांचल के हक और हित में एक विचार क्रांति साबित होगी
पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा – हमें गर्व हैं कि पूर्वांचलीओ के स्वाभिमान और सम्मान के पक्ष में लिखी यह् पुस्तक पूर्वांचल के हक में एक शिलालेख की भांति होगी । साबित होगी । इस अवसर पर अशोक कुमार कनौजिया एडवोकेट ,बी पी सिंह एडवोकेट, फूल सिंह एडवोकेट, संतोष चतुर्वेदी अतुल कुमार कनौजिया एडवोकेट, सत्यम शुक्ला, दीप नारायण पटेल आदि लोग उपस्थित थे !

Translate »