रेणुकूट के रवि सिंह करेंगे ताईक्वानडो में भारत का प्रतिनिधित्व

आदित्य सोनी

रेणुकूट (सोनभद्र)। रेणुकूट निवासी रवि सिंह पुत्र श्री महामाया प्रसाद सिंह हिंडालको निवासी है, जिनके पिता हिंडाल्को में बॉयलर एंड को जनरेशन इंस्ट्रूमेंट फर्स्ट प्लान में कार्यरत हैं। इनके पुत्र रवि सिंह करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व नेपाल देश के पोखरा शहर में वर्ल्ड ताईक्वानडो द्वारा आयोजित 21 से 25 सितंबर 2022 तक होने वाली जी-2 अन्तर्राष्ट्रीय ताईक्वानडो

प्रतियोगिता में रेनुकूट के रवि सिंह भारत – 8236 सीनियर अंडर 54 किलो वेट कैटगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के करीब ढाई हजार खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जो सभी खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय वर्ल्ड रैकिंग मिलेगा इस उपलब्धि का श्रेय रवि सिंह ने अपने माता-पिता और ताइकांडो गुरु संतोष कुमार यादव, स्पेशल श्रेय सोनभद्र जिला युवा लीडर गाइड स्नेहा सिंह, विनोद ग्रेवाल

एन०आई०एस० सी०सी० कोच को दिया है। रवि सिंह का कहना है कि बिना गुरु के इतनी बड़ी सफलता नहीं मिलती है। रवि सिंह के इस सफलता पर बाबू राम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय खड़पाथर मुर्धावा रेणुकूट के प्रबंधक बलवंत सिंह , प्राचार्य मैडम डॉ0 जोली अल्बेस्टा, शैलेंद्र कुमार मिश्र

ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट म्योरपुर, दीपक कुमार यादव ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट बीजपुर, सुनील कुमार सिंह डी०ओ०सी० स्काउट सोनभद्र, एसडब्ल्यूसीसी 2019-20 बैच के 44 एन आई एस कोच ने बधाई दिया तथा साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके परिजन इष्ट- मित्र और हिंडाल्को परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

Translate »