सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का राज्य मंत्री संजीव कुमार गौंड़ ने फीता काटकर उद्घाटन किया व सिविल लाइन्स रोड सवेरा होटल के प्रांगण मे मोदी जी के जीवन वृत्त पर नमो प्रदर्शनी
लगायी गयी व अनुसूचित मोर्चा के द्वारा जनपद में जगह जगह सहभोज का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन ब्लड बैंक राबर्टसगंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी परिसर में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव गौंड़ व क्षेत्रीय महामंत्री/जिला प्रभारी अशोक चौरसिया ने विशाल रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामसकल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्य, अनुसूचित
मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आशुतोश सिंह आशू, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा विशाल पाण्डेय मौजूद रहे।
इस अवसर पर भाजपा के जनपद प्रभारी अशोक चौरसिया ने रक्तदान कर आये सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव गौंड़ ने कहा कि
मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, रक्तदान महादान के सामान है, हमारे और आपके द्वारा किये गये रक्तदान करने से घटित हुई दुर्घटना में घायल लोगों को जीवन देने का काम करता है, इसलिए हम सभी को रक्तदान के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए, जिससे घायल लोगों के साथ ही अन्य गंभीर बीमारी से जुझ रहे लोगों के जीवन को बचाया जा सके, उन्होंने कहा कि रक्तदान ही एक ऐसा माध्यम है, जो एक दूसरो से जिन्दगी को जोड़ने का काम करता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है, मा0 प्रधानमंत्री जी ने गरीब, असहाय, पिछड़े इलाकों के वंचित लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है, जिससे समाज के हर
व्यक्तियों के जीवन में खुशहाली देखने को मिल रही है। इस दौरान राज्य सभा सांसद रामसकल, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा देश के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी, इस दौरान ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज श्री अजीत रावत सहित भाजपा के जनप्रतिनिधिगणों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौेके पर अशोक चौरसिया जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व मे नौजवानो के लिए कई योजनाआंे का शुभारंम्भ किया है, जो कि आने वाले समय में देश के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री मोदी जी की छवि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं मे शुमार है, आज भी हर वर्ग हर तबके मोदी जी से प्रभावित है और उनको पसंद करते है, आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने बिना किसी स्वार्थ देश के लिए काम किया है उनके नेतृत्व में देश का नाम पूरे विश्व मे विख्यात होता जा रहा है, दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है। आज कार्यकर्ता रक्तदान करके प्रधानमंत्री मोदी जी के दीर्घायु की कामना कर रहे है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री विनय श्रीवास्तव व रजनीश रघुवंशी ने किया। इस मौके पर मुख्यरुप से जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, अभिषेक सिंह चन्देल, अशोक मौर्य, रंजना सिंह, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, कमलेश चौबे, दयाशंकर पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष सुनिल सिंह, महेन्द्र पाण्डेय, बलराम सोनी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हिरेश द्विवेदी, धिरेन्द्र पटेल, कृष्णा पटेल, संदीप सिंह, मोनू रवि द्विवेदी, जिला मंत्री उत्कर्ष पाण्डेय, अभय पटेल, अतुल पाण्डेय, जिला मिडिया प्रभारी दिशान्त द्विवेदी, सोशल मिडिया प्रभारी राहुल श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सोनी, कृष्णराम दूबे, अखिलेश्वर मिश्रा, अंकुर सिंह, सत्यनारायण मौर्य, अनुपम त्रिपाठी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रक्तदान महाशिविर मे उपस्थित रहे।