हिण्डाल्को में पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया

आदित्य सोनी

रेणुकूट (सोनभद्र)। शनिवार 17 सितम्बर को विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मशीनों के देवता श्री विश्वकर्मा का पूजनोत्सव हिण्डाल्को में धूमधाम से मनाया गया। शनिवार, दिनांक 17 सितम्बर को हिण्डाल्को कारख़ाना के मेन गेट के निकट स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा की भव्य मूर्ति को रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित करके पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हिण्डाल्को, रेणुकूट क्लस्टर के सी.ओ.ओ. एन. नागेश, एच.आर. के क्लस्टर हेड जसबीर सिंह ने मुख्य

पूजा सम्पन्न कराई। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी एन.एन. राय, जे.पी. नायक, विनोद ठाकुर, कर्नल संदीप खन्ना, वनिता वासनिक, परनीत सिंह, मेजर सीमा शुक्ला चहल, यशवंत सिंह सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भगवान श्री विश्वकर्मा के चरणों में पुष्प अर्पित करके कम्पनी की प्रगति एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की कामना की। इसके उपरान्त श्री नागेश एवं जसबीर सिंह सहित सभी ने भगवान श्री विश्वकर्मा की आरती करके प्रसाद ग्रहण किया। इसके

उपरांत नागेश एवं जसबीर सिंह ने प्लांट में स्थापित स्व. जी.डी. बिड़ला की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प समर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात श्री नागेश एवं श्री जसबीर सिंह ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ट्रान्सपोर्ट एवं बिल्डिंग मेन्टीनेंस विभागों में भी श्री विश्वकर्मा पूजन में भाग लिया। प्लाण्ट गेट पर सम्पन्न हुई मुख्य पूजा के साथ-साथ विभिन्न प्लाण्टों में कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों को साफ-सुथरा कर अपनी मशीनों को फूलों से सुसज्जित करके भगवान श्री विश्वकर्मा का पूजन किया जिसमें संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया।

Translate »