थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अवैध खनन के परिवहन कराने वाले 03 नफर पासरों को किया गया गिरफ्तार

सोनभद्र। खान निरीक्षक मनोज कुमार जिला खनिज कार्यालय कलेक्ट्रेट लोढ़ी सोनभद्र (उ0प्र0) द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक-15.09.2022 को सुबह लगभग 07.00 बजे इको पाईन्ट व उरमौरा के बीच वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ओवरलोड/बिना परमिट के वाहनों की जाँच की जा रही थी । जाँच के दौरान 12 वाहन उपखनिजों का अवैध परिवहन करते हुये पाया गया । उक्त वाहनों को थाना परिसर ले जाते समय तीन व्यक्ति 01. राजू कुमार गुप्ता पुत्र मनाऊलाल निवासी मारकुण्डी, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 29 वर्ष 02. संदीप जायसवाल पुत्र लक्ष्मण जायसवाल निवासी सुअरसोतखुर्द, थाना मांची, जनपद सोनभ सोनभद्र उम्र लगभग 21 वर्ष 03. राधेश्याम उर्फ अमित कुमार पुत्र स्व0 राजकुमार जायसवाल नि0 सुअरसोतखुर्द थाना मांची सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष द्वारा 02 दोपहिया वाहन (बिना नम्बर प्लेट) से आकर पकड़े गये वाहनों को जबरजस्ती छुडवाने की कोशिश करते हुए जाँच टीम द्वारा पकड़े गये वाहन नहीं छोड़े जाने पर उपरोक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा सरकारी कार्यों में बाधा एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी जिसपर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा उपरोक्त 03 व्यक्तियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया । जिसके सम्बन्ध थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 705/22 धारा 332, 353, 186, 504, 506 भादवि व 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

  1. राजू कुमार गुप्ता पुत्र मनाऊलाल निवासी मारकुण्डी, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 29 वर्ष ।
  2. संदीप जायसवाल पुत्र लक्ष्मण जायसवाल निवासी सुअरसोतखुर्द, थाना मांची, सोनभद्र उम्र लगभग 21 वर्ष ।
  3. राधेश्याम उर्फ अमित कुमार पुत्र स्व0 राजकुमार जायसवाल निवासी सुअरसोतखुर्द, थाना मांची, सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष ।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
  2. आरक्षी रमेश गौंड़, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
  3. आरक्षी विरेन्द्र कुमार, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
Translate »