विद्यालय मुर्धवा के मिड डे मील में भी मिल रहा है शानदार भोजन, जिसमें पूड़ी, मटर पनीर की सब्जी, चावल, मीठा एवं फल

रेणुकूट-सोनभद्र(आदित्य सोनी)। जी हां सोनभद्र के रेणुकूट के कमपोजिट विद्यालय मुर्धवा के मिड डे मील में भी मिल रहा है शानदार भोजन, जिसमें पूड़ी, मटर पनीर की सब्जी, चावल, मीठा एवं फल भी सम्मिलित है। कुछ ही दिनों पहले जालौन के मलकपूरा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के मिड डे मील की तस्वीरें वायरल हुई थी। जिसे उस गांव के प्रधान ने मिड डे मील मे तिथि भोजन कंसेप्ट की पहल करके मिड डे मील में ऐड ऑन करने की सुविधा प्रारंभ की थी। उसी की तर्ज पर रेणुकूट नगर पंचायत के भाजपा सभासद राज वर्मा ने इस कंसेप्ट को प्रारंभ करने पहल की और अपने भतीजे अंकुर वर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर मिड डे मील में ऐड ऑन करते हुए

कम्पोजिट विद्यालय मुर्धवा में शानदार भोजन की व्यवस्था की, जिसमें पूड़ी, मटर पनीर, चावल, मीठा एवं फल सम्मिलित थे जिसे देखते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर भाजपा सभासद राज वर्मा ने कहा कि समाज के प्रति हमारी भी कुछ जिम्मेदारी है, यदि हम छोटी छोटी खुशियां समाज जरूरतमंद लोगों के साथ साझा करें तो निश्चय ही हम एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। इसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सभासद राज वर्मा ने अपने सभी मित्रों एवं सभी समाज सेवियों से इस पहल को आगे बढ़ाने आग्रह किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी, मंडल मंत्री प्रेम शंकर रावत, सेक्टर संयोजक आशीष मिश्रा, मीडिया प्रभारी बृजेश चौहान, संदीप शाह व अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि आगे भी ऐसे ही अपने मित्रों या परिवार के किसी सदस्य के किसी विशेष दिन पर अपनी खुशियां इन बच्चों के साथ बांटकर समाज में इस पहल को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाया जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal