सत्यदेव पांडे
चोपन-सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस के अथक प्रयास से दिनांक 05.09.2022 को वैष्णो मन्दिर डाला से हत्या का आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा हैं । पुलिस घटना का त्वरित संक्षिप्त विवरण दिनांक 31.08.2022 को समय करीब 11.30 बजे जरिये PRV सूचना प्राप्त हुई की एक मृतक व्यक्ति का शव चोपन गांव में गौशाला से कुछ दूर
टीले / खेत मे पड़ा है । इस सूचना पर मौके पर थाना स्थानीय की पुलिस पुहँची । मृतक व्यक्ति की पहचान रविशंकर गोड पुत्र स्व 0 राजेन्द्र गोड निवासी चोपन गांव थाना चोपन सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में की गई । मौके पर उपस्थित गांव वालों के समक्ष मृतक के पत्नि फुलेश्वरी की आकस्मिक सूचना के आधार पर मृतक का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूर्ण की गयी । दिनांक 05.09.2022 को प्रातः 08.30 बजे मृतक के भाई कमलेश कुमार गोड़ पुत्र स्व 0 राजेन्द्र निवासी चोपन गांव थाना चोपन सोनभद्र कि तहरीरी सूचना प्राप्त हुई । जिसमे आशकां व्यक्त की गयी है कि मेरे भाई रविशकर की हत्या विनोद वैगा पुत्र शिवनाथ वैगा निवासी बिल्ली मारकुण्डी थाना चोपन सोनभद्र द्वारा की गयी है । मुकदमा पंजिकृत करा कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक चोपन द्वारा प्रारम्भ किया गया । नियमानुसार विवेचना में अन्य कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार समय करीब 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं दिनांक 31.08.2022 को डाला बाजार चला गया था , जब वापस शाम 19.00 बजे अपने घर वापस आया तो बारिश हो रही थी । अपनी झोपड़ी के बाहर अपनी साईकिल खड़ा किया तो साईकिल की आवाज सुनकर मेरे झोपड़ी के अन्दर बैठे रविशंकर गोड़ व मेरी पत्नी उठकर बाहर आये । मैने रविशकर से पूछा कि जब मैं नहीं रहता हूँ तभी तुम घर में आते हो , मैं रहता हूँ तब तुम क्यों नहीं आते । इस बात पर वह मुझसे हाथापाई करने लगा । मैंने अपनी पत्नी को डांटा व वही छप्पर मे रखे बांस का बेत / डण्डा को उठा कर जान से मारने की नियत से रविशकर के सर पर जोर से मारा । जिससे वह लड़खड़ता हुआ बाहर निकला व 50-60 / कदम दूर जाकर टीले / खेत में गिर गया । मैने जाकर देखा तो वह मर चुका था । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – विनोद वैगा पुत्र शिवनाथ वैगा निवासी ग्राम चोपन गाव थाना चोपन जनपद सोनभद्र ● क IMI DUAL CAMERA गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान – गिरफ्तारी का दिनांक 05.09.2022 , गिरफ्तारी का स्थान वैष्णो मन्दिर डाला , गिरफ्तारी का समय – 18.30 मु ० अ ० सं ० व धारा जिसमें बरामदगी एवं गिरफ्तारी की गयी- मु ० अ ० सं ० 233/2022 धारा 302 भादवि थाना चोपन गिरफ्तार करने वाली टीम – प्र ० नि ० श्री लक्ष्मण पर्वत थाना चोपन , सोनभद्र उ 0 नि 0 नवनीत कुमार चौरसिया , का. योगेश चंद्र मौर्या, का. अर्पित मौर्या शामील रहे।