राबर्ट्सगंज ब्लाक सभागार में संगठन का हुआ गठन
चुर्क-सोनभद्र(संजय सिंह)। रविवार को पुरे सोनभद्र के ग्राम पंचायतों से चुने गए स्वच्छता ग्रहीयों की ब्लॉक सभागार राबर्टसगंज में संगठन को बल प्रदान करने के लिए एक बैठक आहूत की गई थी।

जिसमें सभी स्वच्छता ग्रहीयों द्वारा संगठन का गठन किया गया। जिसमें रामसमुझ मौर्या को स्वच्छता ग्रहीयों का सोनभद्र का जिला प्रभारी एवं संजय मौर्य को जिलाध्यक्ष, रामकुमार

पटेल को जिला महामंत्री, सोनमती को कोषाध्यक्ष, गौतम कुमार को उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया है। इसी तरह स्वच्छता ग्रहीयों के संगठन को बल प्रदान करने के लिए हर ब्लाक से जिला सचिव एवं जिला संगठन मंत्री चुने गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal