स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार स्मृति सेवा समिति कुसंमा का हुआ गठन

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। क्षेत्र के स्थानीय थाना घोरावल के अंतर्गत कुसंमा ग्राम सभा मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार स्मृति सेवा समिति का गठन के लिए आव्हान पर दोपहर से कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थापक मोहन लाल वियार व विशिष्ट अतिथि अनिता देवी रहे जिसकी अध्यक्षता अधयक्ष श्याम लाल वियार ने किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार जी के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अतिथि सम्मान हुआ गठन का कार्य शुरू किया गया। जिसमें अध्यक्ष के रूप में

श्याम लाल वियार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष उमेश कुमार, राजकुमारी देवी, बिरबली कोल, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह पटेल, महासचिव मती नंदू देवी, नागेन्द्र कुमार, विजय कुमार, सचिव लक्ष्मन चौधरी, फुलचंद, सुभाष सदस्य विजय कुमार ,मोहित लाल वियार,शंकर रामविलास को बनाया गया। मुख्य अतिथि ने सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी व उज्वल भविष्य की कामना की समिति को आगे बढ़ाने के लिए कामना की,। वहीं विशिष्ट अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश भक्ति करना है तो सबसे पहले सभी जाति वर्ग के लोगों का सम्मान करना होगा सभी लोगों को मिलजुलकर समाज में दबे,कुचले, निचले स्तर के लोगों का मदद करना होगा तभी समिति का उद्देश्य पुरा होगा। यह संस्था 2007 में नींव रखी गई थी और 2010 में पुर्ण रुप से सक्रिय हुई लगातार हर वर्ष में कुछ न कुछ कार्यक्रम करतीं रहतीं हैं। ‌।

Translate »