पुल निर्माण की बाधा का विभाग ने निकाला हल,रुका था निर्माण कार्य
विढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के अति दुरूह और पिछड़ा क्षेत्र करहियां औराडाढ़ के बीच महीनो से बंद निर्माण कार्य पुनः शुरू हो गया है जिसकी लंबाई 40मीटर हैं और अक्टूबर तक इस पुल पर आवागमन शुरू हो जाएगा।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहद करहिया व बोधाडीह के बीच नदी के नाले पर पुल का निर्माण बिजली विभाग के 11हजार केवी लाइन उसी निर्माणाधीन पुल के उपर जाने से रुक गया था। अधिकारियों के अथक प्रयास के बाद
बिजली विभाग ने निर्माणाधीन पुल के ऊपर से गुजरा तार और पोल हटा कर वहा से दूर स्थापित कर दिया है । इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है । पुल का निर्माण न होने से स्थानीय ग्रामीणों को खास कर औरादाढ़ के सैकड़ों ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय और दुद्धी बाजार रहा अस्पताल जाने में दिक्कत आ रही थी। ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रशासन ने इस पूल के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग सोनभद्र से हरी झंडी देने के साथ धन अवमुक्त कराया था। लेकिन पहले से गुजरी 11 हजार केबी की लाइन के कारण काम रुक गया।जिससे ग्रामीण चिंतित थे। सहायक अभियंता नंदन कुमार ने बताया कि अवरोध खत्म हो गया है और निर्माण कार्य शुरू हो गया है।