ग्रामवासी सेवा आश्रम परिसर में ट्रस्ट की ओर से स्थापित की गई युगल मूर्ति
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, निर्भीक पत्रकार जनपद के प्रथम विधायक पंडित ब्रज भूषण मिश्र ‘ग्रामवासी’ जी के 123वीं जयंती एवं स्मृति शेष कृपाली देवी मिश्रा की 50वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को सोन नदी तट स्थित ग्रामवासी सेवा आश्रम ट्रस्ट प्रांगण में दोनों
महान विभूतियों की युगल मूर्ति का अनावरण किया गया। इस दौरान ग्रामवासी सेवा आश्रम आश्रम का उद्घाटन एवं ग्रामवासी विशेषांक और ममत्त्व नामक पुस्तक का विमोचन भी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित वरिष्ठ समाजसेविका मृणाली अवस्थी के कर कमलों से उपरोक्त ऐतिहासिक कार्य संपादित किए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामवासी सेवा आश्रम के ट्रस्टी संजीव गिरी ने तथा सफल
संचालन वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने किया। ग्रामवासी सेवा आश्रम की संस्थापिका शुभाशा मिश्रा एवं मंच अतिथियों ने सर्वप्रथम ग्रामवासी दादा और कृपाली देवी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर साहित्यकार पंडित ओम प्रकाश त्रिपाठी, नरेंद्र नीरव, अखिलेश पांडेय , व्यास मुनि पांडेय, उदय नारायण पांडेय, प्रानमति देवी समेत कई वक्ताओं ने ग्रामवासी दद्दा एवं कृपाली देवी के कृतित्व व्यक्तित्व पर विस्तार से
प्रकाश डाला। वही अध्यक्षता कर रहे संजीव गिरी ने चोपन एवं सोनभद्र के नागरिकों को ग्रामवासी सेवा आश्रम से जुड़कर इसके विस्तार का आवाहन किया । आभार ज्ञापन आश्रम के ट्रस्टी राजेश अग्रहरि ने किया। इस मौके पर आश्रम के ट्रस्टी सनोज तिवारी, गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश जैन ओमप्रकाश तिवारी ,जगदीश तिवारी सहित भारी संख्या में ग्रामवासी दद्दा को चाहने वाले लोग मौजूद रहे।