जमीनी विवाद के मामले में 5 आरोपियों को विशेष न्यायाधीश एससी/ एसटी कोर्ट ने किया दोषमुक्त

सोनभद्र।जमीनी विवाद के मामले को लेकर मारपीट और दलित उत्पीड़न के आरोप में 5 आरोपियों को विशेष न्यायाधीश एससी/ एसटी कोर्ट ने किया दोषमुक्त। उक्त जानकारी अधिवक्ता विकाश शाक्य ने दिया।

थाना चोपन के बटेश्वर ने अमरेश , श्रवण ,प्रवेश, दिनेश , सतेश के विरुद्ध थाना चोपन में 19 अगस्त 2003 को इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घटना दिनांक 4 जुलाई 2003 को सुबह 9:00 बजे बादी जो दलित है उसके जमीनों को अवैध तरीके से कब्जा करने के लिए ट्रैक्टर लेकर सभी अभियुक्त लोग चढ़ आये और विरोध करने पर मारपीट कर चोटें पहुंचाई जिसमें दलित समुदाय के लोगों को काफी चोटें आई हाथ टूट गया न्यायालय में दौरान विचरण मुकदमा प्रस्तुत साक्ष्य और चिकित्सीय रिपोर्ट को अभियोजन द्वारा घटना को साक्ष्य के कसौटी पर साबित नहीं कर पायी अभियुक्त गणों की ओर से अधिवक्ता विकास शाक्य ने अपने बहस में मुकदमे में सावित किया कि वादी द्वारा गोलबंद होकर अभियुक्तो की भूमि में आकर मारपीट किये अभियुक्त गणों की जमीन हड़पने के लिए बनावटी मुकदमा चलाया जाना स्थापित किया। अधिवक्ता श्री शाक्य ने बताया कि विशेष न्यायाधीश एससी/ एसटी द्वारा सभी मुकदमे के आरोपियों को अपराध न साबित होना पाते हुए बाइज्जत बरी कर दिया गया।

Translate »