जब डीएम अचानक प्राथमिक विद्यालय परासी जा धमके !

कहां- शिक्षण व्यवस्था को बेहतर ढंग से किया जाये क्रियान्वित

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय परासी पाण्डेय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापिका से विद्यालय में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और स्कूल में बनने वाले मीड-डे मील के माध्यम से दिये गये मध्यान्ह भोजन के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो विद्यालय के प्रधानाध्यापिका दिव्यांशी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कुल 78 छात्र-छात्राएं उपस्थित हैं और विद्यालय में मीड-डे-मील के मध्यान्ह भोजन में तहरी, दूध दिया गया।

जिलाधिकारी ने कक्षा-4, 5 व 1 में उपस्थिति छात्रों के संख्या के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो कक्षा-4 में 10 छात्र, कक्षा-5 में 9 छात्र व कक्षा-1 में 12 छात्र उपस्थिति पाये गये, जिस पर डीएम ने प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया कि विद्यालय में पंजीकृत छात्रों की अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये और विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई के साथ ही शिक्षण कार्य बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से विद्यालय में आज के दिन पढ़ाये गये पाठ्य क्रमों के सम्बन्ध में जानकारी ली और बच्चों के बौद्धिक स्तर का परीक्षण भी किया।

Translate »